फतेहपुर, नवम्बर 25 -- अमौली। कस्बे में लगने वाले ऐतिहासिक मेले का आगाज एक दिसंबर से गणेश पूजन और राम वन गमन लीला से हो जाएगा। 154 वें मेले में चार दिसंबर को झांकियां निकाली जाएंगी। जिस पर रावण वध का भी भव्य प्रदर्शन होगा। हालांकि बीते वर्ष ही तरह इस बार मेला परिसर में अव्यवस्थाएं हावी हैं, जिस पर क्षेत्रीय विधायक ने एक करोड़ का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। 20 दिवसीय मेले की तैयारियां जोर-जोर से चल रही हैं। हाल ही में कमेटी के अध्यक्ष जगत त्रिवेदी के दिवंगत हो जाने के बाद कमेटी के सदस्यों ने उन्हीं के छोटे भाई हरि नारायण त्रिवेदी को अध्यक्ष पद का भार सौंपा है। कमेटी संरक्षक अवधेश तिवारी ने बताया कि मेला विस्तार की प्रक्रिया पर इस वर्ष ध्यान दिया जाएगा। वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने बताया कि मेले के विस्तार के लिए क्षेत्रीय विधा...