बाराबंकी, नवम्बर 16 -- निन्दूरा। क्षेत्र के ग्राम पंचायत खुज्जी स्थित धन्नाग तीर्थ जो सीतापुर-बाराबंकी सीमा पर है। यह ऐतिहासिक धन्नाग तीर्थ आज भी विरासत को संजोए हैं। मंदिर के चारों ओर कई मील के दायरे में फैले इस तीर्थ की प्राकृतिक सुंदरता तथा सरोवर में खिले असंख्य कमल दल बरबस ही हर किसी का मन मोह लेते हैं। तीर्थ परिसर में पेड़ों के नीचे हर समय साधु-संतों का डेरा रहता है। हर साल कार्तिक पूर्णिमा पर यहां विशाल मेला लगता है। 15 दिनों तक चलने वाले इस मेले के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर भगवान शंकर का दर्शन-पूजन करते हैं। किंवदंती के अनुसार अज्ञातवास के दौरान पांडव इधर से गुजर रहे थे। हरे-भरे पेड़ों के बीच स्थित विशाल सरोवर वाली यह एकांत जगह पांडवों को इस कदर भा गई कि उन्होंने कुछ दिन यहां ठहरने का मन बना लिया। ऐतिहासिक धन्नाग तीर्थ उ...