मिर्जापुर, सितम्बर 9 -- विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। अव्यवस्थाओं के बीच शिवपुर स्थित रामगया घाट पर प्रतिपदा तिथि पर श्रद्धालुओं ने श्राद्ध तर्पण कार्यक्रम संपन्न कराया। जौ के आटा का पिंड बना कर उसमें घी, काला तिल मिश्रित पिंड बना कर पिंडदान कर गंगा स्नान कर तर्पण किया। पिंडदान कर लोगो ने ब्राह्मण को यथशक्ति दान देकर विदा किया। छोटी गया के नाम से प्रसिद्ध रामगया घाट पर प्रतिपदा से लेकर अमावस्या तिथि तक प्रतिदिन पितरों को पिंडदान करने की परंपरा है। अव्यवस्थाओं की स्थिति यह है कि शिवपुर बाजार से लेकर घाट तक बिजली,पानी, शौचालय, साफ-सफाई व प्रकाश व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। शाम होते ही गंगा घाट अंधेरे में डूब जाता है। गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद पानी कम होने पर घाटों की सीढ़ियों एवं आसपास कूड़ा, करकट व शिल्ट बिखरा है। इस बीच एक बार फिर गं...