गंगापार, जून 16 -- ऐतिहासिक एवं पौराणिक धर्म नगरी श्रृंग्वेरपुर धाम में मां गंगा के तट से लेकर पूरे धाम में अवस्थाओं का बोलबाला है। इसी अव्यवस्थाओं के बीच श्रद्धालुओं ने मां के धाम में कढ़ाई चढ़ाई। धाम में हलवा, पुड़ी इत्यादि पकवान बनाकर मां को भोग लगाया गया। श्रद्धालुओं ने बताया कि लोग धाम आकर यहां के देवी देवताओं से इच्छा फल प्राप्ति के लिए कामना करते हैं। मानता पूर्ण होने पर धाम में ही कढ़ाई चढ़ा कर पकवान बनाकर देवी देवताओं को चढ़ाया जाता है। उसके पश्चात प्रसाद वितरण किया जाता है। इस कार्यक्रम में घर परिवार के लोग भी शामिल होते हैं। सोमवार को स्थानीय समेत दूर दराज से परिवार संग आए श्रद्धालुओं का धाम में जमघट लगा रहा। धाम के इर्द-गिर्द सभी जगहों पर श्रद्धालु कढ़ाई चढ़ाएं नजर आए। लेकिन हर जगह व्याप्त गंदगी, कूड़े का अंबार की वजह से श्रद्...