अलीगढ़, सितम्बर 9 -- पिसावा। क्षेत्र के गांव मीरपुर दहोड़ा में राशन डीलर के चुनाव को अव्यवस्थाओं के चलते आगामी चुनाव की तारीख मिलने तक टाल दिया गया है। जिससे डीलर के लिए वोट डालने आए ग्रामीण निराश होकर वापिस लौट गए हैं। गांव की प्रधान बबली देवी की अध्यक्षता में सोमवार को ग्राम सभा की खुली बैठक बुलाई गई। जिसमें खैर एडीओ पंचायत अनिल दिनकर, पंचायत सचिव महेश चंद, बीएमएम अफजल, अभिषेक, पंचायत सहायक कुमारी अखिलेश आदि ने बैठक में मौजूद ग्रामीणों को गांव में रिक्त चल रहे राशन डीलर की दुकान के लिए डीलर चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी। नियमानुसार नामांकन आदि की प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमें करन चौधरी, वेदप्रकाश व अंकित कुमार द्वारा राशन डीलर के लिए नामांकन किया गया। अधिकारियों ने चुनाव प्रक्रिया शुरू की तो ग्राम पंचायत के पांचों माजराओं से हजारों महिला प...