सुल्तानपुर, जून 3 -- सुलतानपुर। कहने के लिए सुलतानपुर डिपो का बस स्टेशन मॉडल स्टेशन की श्रेणी में है। लेकिन रखरखाव और अव्यवस्था के अभाव में यह पूरी तरह से बदहाल है। यात्रियों से प्रतिदिन निगम की आय भले ही लाखों में होती हो, लेकिन यात्री सुविधाएं सिफर हैं। परिसर में बनें प्लेटफार्म कभी के टूटकर तितर वितर हो चुकें हैं। ऐसे में जान को जोखिम में डालकर परिसर से बच्चों को लेकर यात्री बसों पर सवार होते हैं। क्योंकि प्लेटफार्म पर बसें नहीं लगतीं इस कारण यात्रियों को बस के लिए रोडवेज के मुहाने पर खड़ा होकर बस की बाट जोहनी पड़ती है। जिला मुख्यालय स्थित सुलतानपुर डिपो के बस स्टेशन का निर्माण 60 के दशक में कराया गया था। एक ही परिसर से स्टेशन और कार्यशाला का संचालन होता था। वर्ष 2006 से लेकर 2008 तक परिवहन निगम की प्रतिदिन की राजस्व पांच से सात लाख बी...