नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- एक तरफ IPL में खिलाड़ियों पर हर मैच विनिंग परफॉर्मेंस पर लाखों रुपए की बरसात हो रही है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान में जारी PSL में खिलाड़ियों को हेयह ड्रायर दिए जा रहे हैं। जी हां, आपने सही पढ़ा 'हेयह ड्रायर'। ये अवॉर्ड पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी कराची किंग्स ने अपने विदेशी खिलाड़ी जेम्स विंस को 'मोस्ट रिलायबल प्लेयर ऑफ द गेम' के नाम पर दिया। दरअसल, मुल्तान सुल्तान के खिलाफ हुए सीजन के पहले मुकाबले में जेम्स विंस ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए ताबड़तोड़ शतक जड़ा था। उन्होंने 235 रनों के विशाल टारगेट का पीछा करते हुए 43 गेंदों पर 101 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। यह भी पढ़ें- MI vs DC: डगआउट में बैठे-बैठे रोहित शर्मा ने कैसे लिख दी दिल्ली की हार की इबारत? यह वीडियो खुद कराची किंग्स ने अपने सोशल मीडिया अ...