आजमगढ़, नवम्बर 13 -- आजमगढ़। शहर से लेकर हाइवे के मुख्य सड़क अवैध होर्डिंग से पट गए हैं। एक माह पूर्व डीएम ने सभी सड़कों पर लगे होर्डिंग को हटाने के लिए निर्देश जारी किया था। डीएम के निर्देश का भी कोई असर नहीं हो रहा है। नगर पालिका ने अभी तक कोई कार्रवाई शुरू नहीं कराई, जबकि पीडब्लूडी ने आदेश के बाद कुछ जगहों पर होर्डिंग हटवाने की कवायद शुरू करायी, लेकिन बाद में चुप्पी साध लिया। शहर से लेकर हाइवे के मुख्य सड़कों के बीच अवैध रूप से लोग यूनिक पोल गाड़कर होर्डिंग लगाने का कार्य शुरू कर दिया, जबकि अधिकतर लोगों ने सड़क की पटरियों पर अवैध रूप से लोहे का एंगल गाड़कर जगह-जगह होर्डिंग लगवा दिया है। पूरा शहर होर्डिंग से पट गया है। यहां तक कि बिजली के पोल भी नहीं बचे। उन पर भी छोटे-छोटे होर्डिंगों की भरमार हो गयी है। अवैध रूप से लगे इन होर्डिंगों को लेकर ज...