भागलपुर, सितम्बर 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम ने शहर में अवैध होर्डिंग और बैनर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। हाल ही में चलाए गए अभियान के दौरान, दो प्रमुख प्रतिष्ठानों की पहचान की गई जिनके पास सबसे अधिक अवैध प्रचार सामग्री थी। नगर निगम ने इन दोनों प्रतिष्ठानों के संचालकों पर कुल Rs.59,000 का जुर्माना लगाया है। अतिक्रमण शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है और कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण बनाए रखने और अतिक्रमण मुक्त बनाने को लेकर यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...