झांसी, नवम्बर 22 -- झांसी। शहर में बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ लगतार कार्यवाही का सिलसिला जारी है। नगर निगम के अमले ने शनिवार को हाजी पेट्रोल पम्प के पास फुटपाथ के ऊपर बने अवैद्य रूप से गार्डन को ध्वस्त कर फुटपाथ अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इसके बाद आवास विकास शिवपुरी रोड पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाते हुए 8000 रुपए का जुर्माना वसूला गया। साथ ही अवैध विज्ञापन होर्डिंग्स के खिलाफ कार्यवाही करते हुए शिवपुरी रोड आवास विकास के पास डिवाइडर के ऊपर अवैध रूप से विज्ञापन होर्डिंग लगाते हुए पाया गया। मौके पर 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। इसके पश्चात परशुराम चौक से तिलक मार्केट तक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया जहां अतिक्रमणकारियों से 15 हजार रुपए बतौर जुर्माना वसूला गया। अभियान में प्रदीप अग्निहोत्री एवं अनूप साहू के साथ प्रवर्तन दल के जवान शामि...