मथुरा, जून 17 -- नगर आयुक्त के आदेश के अनुपालन में वृन्दावन-जोन सीमान्तर्गत नगर निगम की बिना अनुमति लगाये गये अवैध होर्डिंग्स/विज्ञापन पटों का चिह्नांकन करते हुएRs.6 लाख 60 हजार रुपये का जुर्माना आरोपित किया गया। नगर निगम की टीम ने अवैध रूप से लगे तमाम होर्डिंग्स उखाड़ फेंके। नगर आयुक्त जग प्रवेश के निर्देश पर सोमवार को अपर नगर आयुक्त सीपी पाठक के नेतृत्व में सहायक नगर आयुक्त अनुज कौशिक कर अधीक्षक हरिकृष्ण गुप्ता, राजस्व निरीक्षक मुकेश सिंह द्वारा चिन्हांकन किया गया। चिन्हाकंन के अन्तर्गत स्थल पर पाये गये अवैध होर्डिंग्स/विज्ञापन पटों पर नगर निगम मथुरा-वृन्दावन (विज्ञापन पर अनुज्ञा शुल्क का निर्धारण और वसूली) उपविधि-2019 में वर्णित नियम/शर्तों के अनुसार जुर्माना निर्धारित किया गया। अभियान के तहत अवैध रूप से लगे होर्डिंग्स भी हटाए गए। कार्...