रांची, नवम्बर 14 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची नगर निगम की ओर से शुक्रवार को शहर के विभिन्न इलाकों में अवैध विज्ञापन पट्ट और उन पर विज्ञापन प्रदर्शित कराने वाले संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई। निगम की टीम ने पुरुलिया रोड में लगे तीन अवैध विज्ञापन पट्ट के लोहे के एंगल को काटकर जब्त किया। वहीं, उस पर विज्ञापन करने वाली संस्था जिनिओट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, द हंगरी आवर्स और एजुकेशन इंस्टीट्यूट पर प्रत्येक पर 4.51 लाख रुपये का अर्थदंड लगाया। निगम की ओर से बताया गया कि बगैर अनुमति के विज्ञापन पट्ट लगाने वाले के अलावा उस पर विज्ञापन प्रदर्शित कराने वाली इकाई के संचालक के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। निगम की ओर से शहर की सभी संस्था, व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं विज्ञापन कंपनियों से आग्रह किया गया है कि किसी भी प्रकार का विज्ञापन प्रदर्शित करन...