गोरखपुर, अगस्त 15 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा के निर्देश पर महानगर में यातायात और पैदल राहगीरों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम ने गुरुवार को अभियान चलाया। प्रवर्तन दल ने बेतियाहाता क्षेत्र में अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ अभियान चलाया और सड़क किनारे लगे बोर्डों को हटाते हुए 15 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला। सफाई निरीक्षक सुनील मणि त्रिपाठी ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी गई कि दोबारा नियम तोड़ने पर तत्काल जब्ती और चालान की कार्रवाई होगी। इसके अतिरिक्त फिराक चौराहा से छात्रसंघ होते हुए पैडलेगंज तक निगम की टीम ने लाउडस्पीकर से एलान कर दुकानदारों और फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों को चेताया कि यदि वे तय मानकों का उल्लंघन करते पाए गए, तो उनके सामान को जब्त कर लिया जाएगा। आम नागरिकों और दुकानदारों से ...