नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। समयपुर बादली पुलिस ने एक साल से चल रहे अवैध हुक्का-बीयर बार पर छापा मारा। पुलिस ने बार मालिक को गिरफ्तार किया है और वहां मौजूद 24 अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया। इसमें आठ महिलाएं भी शामिल हैं। डीसीपी हरेश्वर स्वामी ने बताया कि एसएचओ शैलेंद्र सिंह जाखड़ को समयपुर गांव स्थित एक इमारत में अवैध गतिविधियों के चलने की सूचना मिली थी। जब जांच की गई तो मालूम हुआ कि यहां अवैध तौर पर शराब एवं हुक्का परोसा जाता है और दूर-दूर से आए लोगों का देर रात को जमावड़ा लगता है। इस जानकारी के आधार पर बुधवार देर रात को एसआई सत्येंद्र एवं एसआई प्रमोद की टीम ने परिसर में छापा मारा। जब पुलिस पहुंची तो बार संचालक अनिल चौहान समेत 25 लोग मौजूद थे। इसमें से तीन वेटर भी थे। वहां सोफे पर बैठे लोग हुक्का शराब का सेवन क...