गाज़ियाबाद, दिसम्बर 7 -- लोनी, संवाददाता। लोनी बॉर्डर थाना पुलिस ने शनिवार रात एक रेस्तरां की ऊपरी मंजिल पर अवैध रूप से संचालित हुक्का बार पर छापेमारी की। पुलिस ने हुक्का बार का संचालन करने वाले पांच आरोपियों और एक युवती को गिरफ्तार किया। लोनी बॉर्डर थाना पुलिस ने शनिवार रात सूचना पर क्षेत्र में मीनाक्षी सिनेमा हॉल के पास एक रेस्तरां की पहली मंजिल पर संचालित हुक्का बार में छापेमारी की। कंगारू कैफे नाम से चल रहे रेस्तरां का गेट खोलने पर देखा कि चारों ओर धुआं भरा हुआ था। पुलिस को देखकर हुक्का बार में मौजूद लोग फरार हो गए। पुलिस ने हुक्का बार में काउंटर के पास बिलिंग कर रही युवती समेत पांच लोगों को पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपने नाम सनवर उर्फ सोनू, रोहित, विशाल, राहुल,आरिश बताया। एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि आ...