मेरठ, अक्टूबर 16 -- भावनपुर थाने में लूट की शिकायत करने वाले ट्रांसपोर्टर को रातभर हिरासत में रखने के मामले में एक अज्ञात दरोगा और दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरी ओर, ट्रांसपोर्टर फिलहाल अस्पताल में भर्ती है और हालत गंभीर बनी हुई है। बुधवार को भी ट्रांसपोर्टर के बयान दर्ज नहीं हो सके। इस मामले में फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने थाने के सीसीटीवी कैमरों और बाकी साक्ष्य की जांच की है। जिन लोगों की बाइक का नंबर पुष्पेंद्र ने थाने में घटना के संबंध में नोट कराया था, उनमें से एक युवक को भी उठाया गया है। घटना के दौरान की एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें पुष्पेंद्र का बाइक सवार युवकों से विवाद हो रहा है। भावनपुर क्षेत्र के मुबारकपुर निवासी पुष्पेंद्र कुमार ट्रांसपोर्ट हैं। सोमवार रात पुष्पेंद्र अपनी कार से घर जा रहे थे। गांव के पा...