गोरखपुर, अक्टूबर 31 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। खोराबार थाना क्षेत्र के छितौना गांव के रामकेवल का मामला हाईकोर्ट में पहुंच गया है। रामकेवल की बहन ने अपने भाई को पुलिस पर अवैध हिरासत में रखने की कोर्ट में शिकातय की है। उनका कहना है कि पुलिस ने गलत व्यक्ति को अवैध रूप से निरूद्ध किया है। इस मामले में न सिर्फ पुलिस को अपना पक्ष रखना है साथ ही सभी पक्षकारों को भी होईकोर्ट के सामने पेश करना है। हाईकोर्ट की डबल बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है। दरअसल, रामकेवल से जुड़ा यह मामला छितौना गांव की एक जमीन के बेचने के बाद सामने आया। जमीन मालिक असली रामकेवल को मृत बताकर उनके भतीजों ने खरीदार, उसकी पत्नी और रामकेवल पर फर्जीवाड़ा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज करा दिया। भतीजों का दावा है कि उसके चाचा रामकेवल की मौत हो चुकी है। उनकी जगह किसी दूसरे ने खड...