फिरोजाबाद, नवम्बर 4 -- फिरोजाबाद। सिरसागंज में अवैध रूप से संचालित एक हॉस्पिटल के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है। निरीक्षण के दौरान कमियां मिलने पर संचालक को नोटिस जारी करते हुए जवाब देने के लिए पांच दिन का समय दिया है। नोटिस में स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गई है कि जवाब देने तक अस्पताल में कोई भी मरीज का न तो उपचार हो और न ही उसे भर्ती किया जाए। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर केके वर्मा को जानकारी दी गई कि सिरसागंज में अरांव रोड बाईपास चौराहा पर श्रीराम हॉस्पिटल अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है। हॉस्पिटल में मरीजों को सुविधाओं के न होने पर भी उनसे मनमाने ढंग से वसूली की जा रही है। जानकारी मिलने के बाद नोडल अधिकारी ने अपनी टीम के साथ अचानक हॉस्पिटल का निर...