मोतिहारी, जुलाई 16 -- सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका पुलिस ने सोमवार को अवैध हथियार व कारतूस के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। पकड़े गये बदमाशों में ढाका थाना क्षेत्र के चैनपुर ढाका निवासी पुरुषोतम सिंह, झौआराम निवासी नवनीत आनंद, कुंडवा चैनपुर निवासी अभिषेक सिंह व कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के महंगुआ गांव निवसी लवकुश ठाकुर हैं। ढाका पुलिस ने पुरुषोतम सिंह के घर पर छापेमारी कर दो लोडेड पिस्टल, एक कट्टा व 20 कारतूस बरामद किया है। वहीं पकड़े गये बदमाशों के पास से एक स्कार्पियो व चार मोबाइल भी बरामद हुआ है। डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों की सोमवार को कुंडवा चैनपुर थाना के सुरेश सिंह मस्तान की हत्या मामले में मोतिहारी कोर्ट में पेशी के लिए आये एक कैदी केशव कुमार को छुड़ाने की योजना थी। उन्होंने बताया कि कैदी को छुड़ाने के लिए बदमा...