रामपुर, जनवरी 22 -- अवैध हथियार, लाठी डंडे लिए लोग घर में घुस आये और मां बेटा, बेटा बहू के साथ मारपीट कर गाली गलौच करते हुए घर में घुसकर तोड़फोड़ कर डाली, जाति सूचक शब्द कहकर अपमानित किया। पीड़िता ने पांच नामजद तथा चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव चंदुपुरा निवासी सोनम ने न्यायालय के आदेश पर गांव के ही पांच लोगों को नामजद तथा चार अज्ञात के खिलाफ़ दर्ज कराए गए मुकदमें में कहा कि वह अनुसूचित जाति की महिला है। उसकी सास का गांव के ही मुन्ना सिंह से विवाद चला आ रहा है। चौदह नबम्बर को वह टेलर के यहां से वापस आ रहीं थी कि उसने देखा कि उसकी सास को ग्राम चंदुपुरा निवासी भूमलेश, छवि, ज्योति, मुन्ना सिंह, अक्षय, आदि ने रास्ते में घेर लिया और गाली गलौज करते हुए...