सीवान, सितम्बर 30 -- दरौंदा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के रामचन्द्रापुर में पुलिस ने अवैध हथियार व गोली के साथ पिता पुत्र को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। इस सम्बंध में थाना परिसर में सोमवार को महाराजगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि पिता के साथ दो पुत्र को गिरफ्तार कर अवैध हथियार बनाने वाले गिरोह का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के रामचंद्रापुर निवासी विजय प्रसाद, पुत्र चंदन कुमार एवं कुंदन कुमार के घर में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। तलाशी के दौरान दो देशी पिस्टल व एक देशी कट्टा बरामद किया गया। 18 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि पिता पुत्र समेत तीनों अवैध रूप से हथियार बिक्री करने का कारोबार करते है। पुलिस मामले में सभी बिन्दुओं पर पूछताछ कर जांच करने मे...