गुड़गांव, नवम्बर 20 -- रेवाड़ी, संवाददाता। ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत रेवाड़ी पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना शहर रेवाड़ी, कोसली, बावल तथा थाना माडल टाऊन पुलिस की टीमों ने अवैध हथियार रखने के चार अलग-अलग मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर 2 देशी पिस्टल,1 देशी कट्टा व 1 जिंदा रोंद बरामद किए हैं। शहर थाना प्रभारी निरीक्षक सीमा ने बताया कि चौकी जगन गेट प्रभारी एसआई संदीप व उनकी टीम ने गत 19 नवम्बर को गुप्त सूचना के आधार पर मोहल्ला शिव नगर रेवाड़ी नजदीक दिल्ली रोड से एक युवक को एक अवैध देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जतिन निवासी मोहल्ला कुतुबपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना शहर में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। दूसरे माम...