सासाराम, अक्टूबर 13 -- संझौली, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मसोना गांव से सोमवार को एक युवक को पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त गांव में छापेमारी की गई। जिसमें मसोना गांव निवासी अभिजीत कुमार उर्फ मंटू को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास खंगाला रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...