फरीदाबाद, सितम्बर 20 -- पलवल। पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चांदहट थाना पुलिस ने गांव चांदहट निवासी कृष्ण को देशी कट्टा सहित दबोचा। वहीं, क्राइम ब्रांच होडल ने पुराने मामले में हथियार सप्लायर सोर्स आरोपी राहुल उर्फ बिजेंद्र को गिरफ्तार किया। इस केस में पहले एक और आरोपी प्रवीण भी पकड़ा जा चुका है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...