फरीदाबाद, जुलाई 20 -- फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने अवैध हथियार रखने और सप्लाई करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी के पास से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने दीपांशु को राजा चौक बुद्ध विहार पार्क के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। इसके अलावा पुलिस ने दो अन्य आरोपियों रफीक निवासी आशियाना फ्लैट, सेक्टर-56 और कृष्णदेव निवासी ताबेपुर, मैनपुरी उत्तर प्रदेश को अवैध हथियार सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में अन्य संदिग्धों की भी तलाश कर रही है। प्रशासन ने अवैध हथियारों पर रोक लगाने के लिए सख्त कार्रवाई जारी रखने...