फरीदाबाद, मई 15 -- फरीदाबाद। अपराध जांच शाखा सेक्टर-48 ने अवैध हथियार मुहैया कराने के आरोप में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान यूपी के बलिया निवासी राजकुमार और मोहित के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, अपराध जांच शाखा सेक्टर-48 की टीम ने 12 मई को मूल रूप से हरदोई के अब्दुल नगर हाल अनंगपुर निवासी निर्भय कुमार को पांच कट्टों के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी के खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में मामला दर्ज करवाया गया था। आरोपी ने पूछताछ में बताया था कि उसने यह कट्टे यूपी के बलिया निवासी राजकुमार और उसके बेटे मोहित से खरीदे थे। इसके बाद पुलिस टीम ने बलिया में छापेमारी कर आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि अपने गांव के रहने वाले एक व्यक्ति से कट्टे लेकर आरोपी निर्भय कुमार को दिए थे। पुलिस ने आरोपियो...