रांची, सितम्बर 11 -- रांची। जमीन करोबारी दिवंगत कमल भूषण के एकाउंटेंट संजय कुमार की हत्या के लिए हथियार उपलब्ध कराने के मामले में आरोपी डब्ल्यू कुजूर की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर गुरुवार को अपर न्यायायुक्त एसएन तिवारी की अदालत में आंशिक सुनवाई हुई। अदालत ने आगे की सुनवाई के लिए 19 सितंबर की तारीख निर्धारित की है। वह उक्त मामले में 28 नवंबर 2023 से न्यायिक हिरासत में है। संजय कुमार की हत्या 13 जुलाई 2023 को गोली मारकर कर दी गई थी। वह कमल भूषण की हत्या मामले में न्यायिक हिरासत में है। सुखदेवनगर पुलिस ने अवैध हथियार मामले में आरोपी के खिलाफ कांड संख्या 283/23 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...