फरीदाबाद, नवम्बर 10 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी चलाने वालों और अवैध हथियारों के सप्लायरों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने मुहिम शुरू की है। पुलिस ने ऐसे लोगों के बारे में सूचना देने के लिए मोबाइल नंबर जारी किया है। इसके लिए जिला स्तर परएक समिति काभी गठन किया गया है। लोग अपने नजदीकी पुलिस थाना, डायल 112, कंट्रोल रुम नंबर- 9999150000 पर अवैध हथियार बनाने वालों से लेकर अवैध हथियार रखने वालों की सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वालों के नाम गुप्त रखे जाएंगे। सात नवंबर वर्ष 2024 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी किए गए आदेश का पालन करने के लिए हरियाणा सरकार ने अग्नेय शस्त्र, गोला बारुद बनाने वाली फैक्टरी, वर्कशाप का निरीक्षण करने और अवैध रुप से निर्माण करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए एक मानक संचालन प्रकिया जारी की है।...