मुंगेर, फरवरी 12 -- मुंगेर, निज संवाददाता । किसी दूसरे जिले में बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से अवैध हथियार खरीदने मुंगेर पहुंचे 10 अंतरराज्यीय अपराधी व 01 हथियार बिक्रेता सहित 11 अपराधियों को मुफस्सिल थाना की पुलिस टीम ने सोमवार की देर रात मुफस्सिल थानार्न्तगत बांक मंगरापोखर स्थित सौरभ यादव के बथान से गिरफ्तार किया। रात में दरी पर बैठ कर सभी अवैध हथियार की टेस्टिंग कर रहे थे, तभी पुलिस की रेड हुई और सभी अपराधी गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तार तस्करों में मास्टर माइंड जहानाबाद जिला के घोषी थाना क्षेत्र के बिगहा जयकुशन निवासी ऋतुराज उर्फ ऋषुराज, घोषी थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी प्रियांशू कुमार, पटना जिलान्तर्गत सालीमपुर थाना निवासी गौरव कुमार, पटना के कंकड़बाग थानान्तर्गत पकड़ी मलाही निवासी विनय कुमार, पटना के सालिमपुर थानान्तर्गत धनुषपुर...