मुंगेर, जून 24 -- मुंगेर, निज संवाददाता। अवैध हथियार के खरीद-बिक्री की सूचना पर कासिम बाजार थाना की पुलिस ने चुआबाग में देर रात छापेमारी कर 03 लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 01 देशी पिस्तौल और 02 गोली भी पुलिस ने बरामद किया। कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि रविवार को गिरफ्तार शेरू की निशानदेही पर पुलिस ने रात में चुआबाग में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान हथियार की खरीद बिक्री करते तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार हथियार कारोबारियों में जमुई का विपिन कुमार और सचिन कुमार तथा लखीसराय जिलान्तर्गत मेदनीचौकी का मनीष कुमार शामिल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जमुई के दोनों युवक हथियार की खरीद करने मुंगेर आए थे। जबकि मेदनीचौकी निवासी मनीष हथियार की बिक्री करने मुंगेर आया था। इनके पास से 01 देशी पिस्तौल व 02 गोली भी मिला ह...