गुड़गांव, जुलाई 29 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस ने अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले एक आरोपी सूरज को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई उस मामले से जुड़ी है जहां अप्रैल में एक युवक करन उर्फ रमलू को देसी कट्टे और कारतूस के साथ पकड़ा गया था। अपराध शाखा सेक्टर-43 की टीम ने 28 अप्रैल को करन उर्फ रमलू निवासी भीम नगर को न्यू कॉलोनी से अवैध हथियार के साथ पकड़ा था। उसके पास से एक कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए थे, जिसके बाद उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस जांच में सामने आया कि करन को यह हथियार सूरज निवासी भीम नगर ने ही दिए थे। सूचना के आधार पर पुलिस ने सूरज को सोमवार को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को मंगलवार अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ...