खगडि़या, जुलाई 18 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत नौरंगा गांव के एक युवक का अवैध हथियार के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। अब आरोपी युवक सहित तीन बदमाशों के खिलाफ लूटपाट, आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में चौथम थाना में केस दर्ज किया गया है। इधर थाने में दिए आवेदन में सरैया गांव निवासी नीरज कुमार ने बताया कि वह गत 15 जुलाई की शाम को मरांच गांव जा रहा था। इसी दौरान पूर्व से घात लगाए नौरंगा निवासी सुगन यादव का पुत्र दीपक कुमार, रोहित यादव का पुत्र गगन कुमार, अर्जुन यादव का पुत्र मनखुश कुमार सहित अन्य चार पांच अपराधी अवैध हथियार के साथ आया। और उसका बाइक रोक लिया। और दीपक कुमार थ्रीनट तान दिया। आरोपी गगन कुमार बाइक के पीछे बैठे दानिश कुमार को हथियार के बट से मारा। गले से सोने का चैन छिन लिया। जान मारने की नियत से गला दबा...