खगडि़या, मई 14 -- गोगरी। एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामपुर मे सोशल मीडिया पर हथियार कर साथ वीडियो वायरल करना एक युवक को महंगा पड़ गया। इस मामले मे उक्त युवक पर गोगरी पुलिस द्वारा केस दर्ज कर युवक की खोजबीन शुरू कर दी है। इस मामले मे गोगरी थाना के एएसआई तारकेश्वर सिंह ने बताया की इंस्टाग्राम पर रामपुर निवासी मो. सादाब खान द्वारा अवैध हथियार के साथ एक वीडियो है। सत्यापन के बाद उक्त युवक को हिरासत मे लेने के लिए पुलिस उक्त युवक के घर पर गयी लेकिन उक्त युवक फरार मिला। इस मामले मे गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने वताया की उक्त युवक के विरुद्ध पुलिस केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...