आरा, नवम्बर 2 -- -हसन बाजार थाना क्षेत्र के कातर गांव से रविवार को पकड़ा गया बदमाश -हथियार की खरीद-बिक्री सहित अन्य एंगल से पूछताछ कर रही पुलिस आरा/पीरो। हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के हसन बाजार थाने की पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। वह हसन बाजार थाना क्षेत्र के कातर गांव निवासी वीरेंद्र सिंह का पुत्र सच्चिदानंद सिंह है। उसे रविवार की सुबह उसके घर से गिरफ्तार किया गया है।‌ उसके घर से तीन देसी कट्टा भी बरामद किये गये हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार सच्चिदानंद सिंह का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है। वह हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है। पुलिस उससे हथियार रखने के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस की शुरुआती जांच में उसके द्वारा खरीद-बिक्री के उद्देश्य से अवैध हथियार रखने की बात सामने आ रही है। उस आधार पर पुलिस आग...