बक्सर, नवम्बर 19 -- पेज तीन के लिए -- फैसला तलाशी के दौरान कमर से देसी पिस्तौल और दो कारतूस मिले थे आरोपी युवक के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दायर किया था बक्सर, विधि संवाददाता। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए युवक को अदालत ने दो साल जेल की सजा सुनाई है। उस पर आर्थिक दंड भी लगाया गया है। अभियोजन पदाधिकारी अपूर्वा सिंह के अनुसार 26 अगस्त 2023 को कृष्णाब्रह्म थाने की पुलिस को सूचना मिली कि टुड़ीगंज स्टेशन के पास एक युवक हथियार लिए घूम रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो एक युवक बरगद के पेड़ के पास खड़ा दिखा। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा। किसी तरह उसे पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसकी कमर से देसी पिस्तौल और मैगजीन में दो कारतूस मिले। पूछताछ में उसने अपना नाम महेश्वर प्रताप सिंह उर्फ करइल बताया। वह कृष्णाब्रह्म थाना के अरियांव गांव का रहने वाला है। पुलि...