समस्तीपुर, अगस्त 27 -- शिवाजीनगर। शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के बरियाही घाट के समीप गुप्त सूचना पर मंगलवार को पुलिस ने ठिकाडीह गांव में छापेमारी की। इस दौरान एक घर से दो लोगों को अवैध आर्म्स और तीन लिटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ठीकाडीह गांव निवासी स्व. हरिकृष्ण प्रसाद के पुत्र प्रवीण कुमार और राम बदन ठाकुर के पुत्र सुरेंद्र कुमार ठाकुर है। इसपर आर्म्स एक्ट और मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं दोनों को जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि जब्त हथियार की जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...