देवघर, सितम्बर 19 -- देवघर,प्रतिनिधि। रिखिया थाना कांड संख्या-159/25 के मुख्य अभियुक्त धावाघाट निवासी कुंदन यादव, पिता- धनेश्वर प्रसाद यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक रिवॉल्वर और एक जिंदा गोली भी बरामद की गई है। थाना प्रभारी वीरेंद्र उरांव ने टीम के साथ 17 सितंबर की रात करीब 4:10 बजे, सहायक पुलिस अधिकारी अनिल कुमार, सशस्त्र बल जवान पंकज कुमार मिर्धा व क्रांति कुमार के साथ, कांड संख्या- 159/25 के अनुसंधान और छापेमारी के लिए निकले। जसीडीह थाना के सहयोग से कुंदन यादव को अंधरीगादर, जो उसकी बहन का घर है, वहां से विधिवत घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में कुंदन यादव ने स्वीकार किया कि उसने 12-13 सितंबर की रात लोढ़िया में मनीष कुमार राव के घर के पास फायरिंग की थी। उसने आगे बताया कि रिवॉल्वर नगर के रेलवे स्टेशन के ...