फरीदाबाद, मई 8 -- फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने अवैध हथियार रखने के मामले में आरोपी विनोद को गिरफ्तार किया है। आरोपी को दीर्ज नगर से पकड़ा गया और उसके पास से देसी कट्टा बरामद हुआ। वह फरीदाबाद के गांव जसाना का रहने वाला है और नशे का आदी है। पूछताछ में पता चला कि कट्टा उसने गांव से एक दोस्त से लिया था। आरोपी पर पहले भी चोरी और हथियार रखने सहित छह केस दर्ज हैं। उसे पल्ला थाने में केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...