पटना, नवम्बर 2 -- अपराध पर नकेल कसने के लिए पटना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में पांच थाना क्षेत्रों से अवैध हथियार के साथ अधिवक्ता समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चार राइफल, तीन कट्टा, एक पिस्टल, 20 कारतूस, छह खोखा, छह मोबाइल फोन और एक कार जब्त की है। पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानू प्रताप सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई फुलवारीशरीफ, पालीगंज, नौबतपुर, शाहपुर और नेउरा थाना क्षेत्रों में एक साथ की गई। पालीगंज थाना क्षेत्र में अवैध हथियारों के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से दो राइफल, दो कट्टा, एक कारतूस और सात खोखे बरामद हुए। सूचना मिली थी कि परियों गांव निवासी रामतवक्या यादव उर्फ प्रमोद यादव और सिकंदरपुर गांव निवासी पंकज यादव घर में अवैध हथियार रख उसकी खरीद-बिक्री करता है।...