आरा, फरवरी 19 -- चौरी थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात दोनों को दबोचा धंधेबाजों के पास से एक देसी पिस्टल और एक कट्टा बरामद 1000- 500 रुपये के फायदे के लिए करते थे असलहे की बिक्री आरा/सहार। हिन्दुस्तान संवाददाता चौरी थाने की पुलिस ने अवैध हथियार की खरीद-बिक्री करने में दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक देसी पिस्टल और एक कट्टा बरामद किया गया है। गिरफ्तार हथियार तस्करों में चौरी थाना क्षेत्र के डिलिया गांव निवासी सुरेश पासवान और चरपोखरी थाना क्षेत्र के चांदी गांव निवासी अरविंद साह है। सुरेश पासवान को चौरी थाने के डिलिया लख और अरविंद साह को उसके गांव चांदी से मंगलवार की रात पकड़ा गया है।‌ एसपी राज की ओर से प्रेस बयान जारी कर गिरफ्तारी की जानकारी दी गई है। पुलिस के अनुसार महज हजार से पांच सौ रुपए के फायदे के लिए दोनों असलहे की खर...