रुद्रपुर, जुलाई 11 -- रुद्रपुर, संवाददाता। तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने लूटी गई बाइक, मोबाइल और अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। लूट को अंजाम देने के बाद आरोपी झाड़ियों में छुपे हुए थे। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से नौ चोरी की बाइक, नौ मोबाइल फोन, अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, सात जुलाई की रात गायत्री पार्क के सामने आवास विकास में अनिल कुमार से तमंचे के बल पर मोबाइल फोन और नकदी लूट ली गई थी। इस मामले में ट्रांजिट कैंप थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस टीम ने लगातार छानबीन करते हुए गुरुवार को सिडकुल रोड स्थित एक कंपनी के पास घेराबंदी कर आरोपियों को झाड़ियों से गिरफ्तार किया। गिरफ्त...