आरा, जनवरी 31 -- -नगर थाना क्षेत्र की चारखंभा गली से गुरुवार की शाम पकड़ा गया अपराधी -झगड़े के बाद कुछ सहयोगियों के साथ हथियार लेकर वारदात को अंजाम देने पहुंचा था बदमाश -गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर के पास से देसी पिस्टल, तीन गोली और दो मोबाइल बरामद आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता टाउन थाने की पुलिस ने वारदात को अंजाम देने से पूर्व ही हथियार और गोली के साथ एक अपराधी को दबोच लिया। उसे गुरुवार की शाम शहर की चारखम्भा गली से गिरफ्तार किया गया। वह नगर थाना क्षेत्र के शीतल टोला रहने वाला खटाई यादव है। उसके पास से एक देसी पिस्टल, तीन गोली और दो मोबाइल बरामद किये गये हैं। एसपी राज की ओर से शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि अवैध हथियार की बरामदगी को लेकर विशेष कार्रवाई की जा रही है। उसी क्रम में गुरुवार की शाम सूचना मिली कि क...