सहारनपुर, दिसम्बर 12 -- थाना कुतुबशेर पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ पांच युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से दो तमंचे, कारतूस और चार चाकू बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेशकर जेल भेज दिया है। थाना कुतुबशेर इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान गंगोह रोड से मोहित पुत्र सुरेंद्र, सैन्टी पुत्र श्यामू, आकाश पुत्र रामपाल निवासी ग्राम सबदलपुर थाना कुतुबशेर पकड़ा गया है। आरोपियों के पास से दो कारतूस, एक तमंचा, तीन चाकू बरामद हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसके पश्चात आरोपियों को अदालत में पेशकर जेल भेज दिया गया है। वहीं, कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने नदीम निवासी खाताखेड़ी को एक चाकू के साथ पकड़ा है। इसी तरह थाना जनकपुरी पुलिस ने दाबकी रोड निवासी युवक सचिन को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्द...