आरा, अक्टूबर 12 -- -फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई -धोबहां थाना क्षेत्र के सुंदरपुर बरजा गांव से शनिवार की रात पकड़े गये तीनों बदमाश -गांव में दबंगता कायम करने को अवैध हथियार का प्रदर्शन और फायरिंग करने का आरोप -बदमाशों की निशानदेही पर तीन देसी कट्टा, चार कारतूस और एक मोबाइल बरामद -हथियारों के प्रर्दशन में शामिल दो अन्य अभियुक्तों की तलाश में चल रही छापेमारी आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के धोबहां थाने की पुलिस ने गांव में दबंगता कायम करने के उद्देश्य से फायरिंग और हथियारों के प्रदर्शन मामले में नाबालिग सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। तीनों को शनिवार की रात थाना क्षेत्र के सुंदरपुर बरजा गांव से गिरफ्तार किया गया है। इनकी निशानदेही पर तीन देसी कट्टा, चार कारतूस, एक फायर की गयी गोली और एक मोबाइल बरामद किय...