अररिया, जनवरी 19 -- भरगामा। निज संवाददाता खूटहा बैजनाथपुर गांव से पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे एक युवक को अवैध हथियार, मोबाइल और बाइक के साथ गिरफ्तार किया है । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भरगामा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक अवैध हथियार के साथ आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में इलाके में घूम रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार करते हुए अपर थानाध्यक्ष सोनू कुमार, एसआई गुड्डू कुमार, रोशन कुमार तथा सशस्त्र बल के जवानों के साथ लोकेशन पर छापेमारी की गई। पुलिस टीम को देखते ही संदिग्ध युवक भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसकी पहचान मो. सहाबुल, पिता मो. अजाबुल, निवासी छर्रापट्टी वार्ड संख्या 8 के रूप में की गई। तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी प...