छपरा, जनवरी 20 -- छपरा ,हमारे संवाददाताl गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सोमवार की देर रात बनियापुर थाना क्षेत्र के लौवाकला गांव में छापेमारी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी सीनियर एसपी विनीत कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि अर्जुन कुमार के मुर्गा फार्म पर कुछ लोग इकट्ठा हुए हैं। यह सभी लूट ,चोरी और अन्य घटनाओं में शामिल अपराधी हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बनियापुर पुलिस टीम द्वारा मुर्गी फार्म की चारों ओर से घेराबंदी कर छापेमारी की गई। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है इनमें इस गांव के अर्जुन कुमार, पंकज कुमार, एकमा थाना क्षेत्र के बिंदलाल के रामपुर गांव का रहने वाला अभिषेक कुमार व सीवान जिले के तरवारा थाना क्षेत्र के नवतन गांव का रहने वाला मुमताज हुसैन शामिल है। छापेमारी के क्रम...