सीतामढ़ी, अगस्त 8 -- शिवहर। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में हुई। इसमें डीएम ने जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए कई निर्देश दिए। उन्होंने जिले में अवैध रूप से संचालित गैर सरकारी अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लीनिक एवं अल्ट्रासाउंड करने वाली संस्थाओं को चिन्हित कर उसकी जांच के लिए विशेष टीम का गठन करने का निर्देश सीएस को दिया। कहा कि गठित टीम सघन रूप से अस्पतालों की जांच करें। जांच में अवैध ढंग से संचालित पाए जाने वाले अस्पतालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें। बैठक में पूर्व से निबंधित संस्थाओं का भी अनुश्रवण करने का निर्देश दिया, ताकि वे तय मानक के अनुरूप संस्थाओं का संचालन कर रहे हैं कि नहीं एवं बायोमेडिकल बेस्ट मैनेजमेंट आदि का अनुपालन हो रहा है कि नहीं इ...