गुड़गांव, फरवरी 1 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। सेक्टर-39 अपराध शाखा ने अवैध स्मैक व गांजा सहित दो आरोपियों को काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जा से 10 ग्राम अवैध स्मैक व 100 ग्राम गांजा बरामद कर सदर थाना में एनडीपीएस अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। सेक्टर-39 क्राइम ब्रांच ने सूचना मिलने पर गांव झाड़सा, गुरुग्राम से दो युवकों को अवैध मादक पदार्थों सहित काबू किया। जिनकी पहचान यूपी के हरदोई निवासी मनीष व राजस्थान के भरतपुर निवासी रवि के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों से 10 ग्राम अवैध स्मैक व 100 ग्राम गांजा बरामद कर मामला दर्ज कर लिया। आरोपी रवि पर शस्त्र अधिनियम तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन मामले गुरुग्राम में पहले भी दर्ज हैं। एक उद्धघोषित अपराधी काबू गुरुग्राम। पीओ स्टॉफ मुख्यालय ने अदालत के आदेशों की अवहेलन...