औरंगाबाद, दिसम्बर 27 -- रफीगंज प्रखंड के कासमा बाजार स्थित तीनमुहान के पास पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 760 लीटर अवैध स्पिरिट से लदी एक पिकअप वाहन को जब्त किया है। यह कार्रवाई पटना मद्य निषेध विभाग से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर की गई। थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह सूचना मिली थी कि रामगढ़ की ओर से अवैध स्पिरिट की बड़ी खेप लाई जा रही है। सूचना के बाद थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह और एसआई किशोरी दास ने पुलिस बल के साथ मौके पर घेराबंदी की। इस दौरान पिकअप वाहन को रोका गया। तलाशी के दौरान वाहन से 40 लीटर क्षमता के 18 गैलन और 20 लीटर क्षमता के दो गैलन सहित कुल 760 लीटर स्पिरिट बरामद की गई। वाहन चालक और तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है और रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन मालिक की पहचान कर ल...