गोरखपुर, मई 10 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने बोले हिन्दुस्तान की कड़ी में,'जुहू बीच जैसा एहसास पर अवैध वेंडरों से हलकान शीर्षक से ताल बाजार और फूड कोर्ट आवंटियों की पीड़ा को 23 अप्रैल के अंक में प्रकाशित किया था। इसका संज्ञान लेते हुए गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आनंदवर्धन ने अवैध स्ट्रीट वेंडरों के खिलाफ हफ्ते में एक दिन शाम 07 बजे से रात 10 बजे तक अभियान चला सड़कों पर लगाए जाने वाले सभी ठेलों और फूडवैन को जब्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा नौकायन से गोरखपुर-देवरिया बाइपास जाने वाले मार्ग पर नो वेंडिंग जोन के साइनेज बोर्ड भी लगेंगे। जीडीए वीसी ने सर्किट हाउस, दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क, चम्पा देवी पार्क, नया सवेरा प्रवेश द्वार और फोरलेन पर नो वेंडिंग जोन का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया है। इसके अ...